Volkswagen & Skoda Sales Increased
Home latest News & Reviews Volkswagen ने बेची 4000+ से भी ज्यादा गाड़ी !!
LATEST NEWS & REVIEWS

Volkswagen ने बेची 4000+ से भी ज्यादा गाड़ी !!

By Team ManAndMotor - 02-10-2022 10:06 PM

Hello दोस्तों,

जैसा की September का महिना निकल गया है और नवरात्रि जैसे त्योहारों ने Car Manufacturers की अच्छी Sale कराई, और उनमे से एक German Group भी रहा, जी हाँ हम Skoda और Volkswagen की बात कर रहें है।

दोस्तों September के महीने में Volkswagen ने 4103 Units बेची, Skoda की बात करे तो 3543 Units की Sale मिली Skoda को।

German Brand के लिए यह बड़ी जीत इसलिए भी है क्योंकि, इनका जो नया Platform निकल कर आया है MQB-A0- IN यह एक नया Platform था भारत के लिए तो यह जानना मुश्किल था की इस Platform पर बनने वाली गाड़ी सफलता हासिल करेंगी की नहीं। लेकिन vw और skoda ने इसपे अच्छी जीत हासिल करी। 

 

वैसे Volkswagen और Skoda को यह जीत दिलाने वाली गाड़ियां VW Virtus, VW Taigun, Skoda Kushaq, Skoda Slavia रही है क्योंकि यह सारी गाड़ी नए Platform पर desgined थी।

 

और हम भी यह ही आप लोगों को recommend करेंगे की बेशक थोड़ी कम Mileage वाली सही लेकिन हमेशा Safe Car को अपनी Preference List में हमेशा उप्पर रखे। 

और आगे भी हम Skoda और Volkswagen जैसी Car Manufacturers से और ज्यादा अच्छी और Safe Cars की उम्मीद करेंगे। 

 

ऐसी Latest Car News, Car Launches, Tips & Tricks के लिए बने रहे Man And Motor पर।

Previous News Next News
यह है Tata Tiago EV की सारी Details Toyota ला सकती है Innova को इस नाम से !