Home Comparisons 2020 डैटसन रेडी गो Vs रेनो क्विड Vs मारुति एस-प्रेसो: जानिए कौनसी कार है बेहतर?
POST

2020 डैटसन रेडी गो Vs रेनो क्विड Vs मारुति एस-प्रेसो: जानिए कौनसी कार है बेहतर?

By Rohit Yadav - 06-09-2020 08:12 AM

डैटसन ने हाल ही में अपनी एंट्री लेवल कार “रेडी गो” का फेसलिफ्ट वर्ज़न लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे अपग्रेडेड डिज़ाइन, बीएस6 इंजन और पहले से ज्यादा फीचर्स के साथ पेश किया है। भारतीय बाजार में डैटसन रेडी गो का मुकाबला रेनो क्विड (रेनॉल्ट क्विड) और मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (एस्प्रेसो) से है। यहां हमने अपडेटेड डैटसन हैचबैक की तुलना इन दोनों कारों से की है। तो आईये जानें कि फेसलिफ्ट अपडेट के साथ पहले से कितनी मजबूत दवेदार के रूप में उतरी है 2020 रेडी-गो:-

 

डैटसन रेडी गो Vs रेनो क्विड Vs मारुति एस-प्रेसो: साइज/डायमेंशन (Dimension)

  2020 डैटसन रेडी गो (Datsun Redi-GO) मारुति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) रेनो क्विड (Renault Kwid)
लम्बाई 3435 मिलीमीटर 3565 मिलीमीटर 3731 मिलीमीटर
चौड़ाई 1574 मिलीमीटर 1520 मिलीमीटर 1579 मिलीमीटर
ऊंचाई 1546 मिलीमीटर 1564 मिलीमीटर 1490 मिलीमीटर
व्हीलबेस 2348 मिलीमीटर 2380 मिलीमीटर 2422 मिलीमीटर
बूट स्पेस 222 लीटर 270 लीटर 300 लीटर

 

  • तीनो कारों में से रेडी गो सबसे छोटी कार है। वहीं, रेनो क्विड सबसे लम्बी और ऊंची कार है। इसका व्हीलबेस और बूट स्पेस भी सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।
  • 2020 रेडी गो की चौड़ाई एस-प्रेसो से ज्यादा है।

 

 

इंजन और गियरबॉक्स (Engine & Gearbox)

डैटसन रेडी गो और क्विड के साथ दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन क्रमशः 0.8 लीटर और 1.0 लीटर मिलते हैं। वहीं, एस-प्रेसो सिर्फ 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही आती है।

 

0.8-लीटर पेट्रोल इंजन 

  डैटसन रेडी गो रेनो क्विड
इंजन डिस्प्लेसमेंट 799सीसी, 3-सिलेंडर 799सीसी, 3-सिलेंडर
पावर 54 बीएचपी 54 बीएचपी
टॉर्क 72 न्यूटन मीटर 72 न्यूटन मीटर
गियरबॉक्स 5 स्पीड मैनुअल 5 स्पीड मैनुअल
इमिशन नॉर्म्स बीएस6 बीएस6
माइलेज - 25.17 किमी/लीटर

 

1.0-लीटर पेट्रोल इंजन  

  डैटसन रेडी गो रेनो क्विड मारुति एस-प्रेसो
इंजन 999सीसी, 3-सिलेंडर 999सीसी, 3-सिलेंडर 999सीसी, 3-सिलेंडर
पावर 68 बीएचपी 68 बीएचपी 68 बीएचपी
टॉर्क 91 न्यूटन मीटर 91 न्यूटन मीटर 90 न्यूटन मीटर
गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी
इमिशन नॉर्म्स बीएस-6 बीएस-6 बीएस-6
माइलेज (किमी/लीटर में) 21.7 (मैनुअल), 22 (एएमटी) 21.7 (मैनुअल), 22.5 (एएमटी) 21.7

 

 

  • क्विड और रेडी गो इ एक समान इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिनकी परफॉर्मेंस भी एक बराबर ही है।
  • एस-प्रेसो में भी 3 सिलेंडर इंजन ही मिलता है। ऑन-पेपर, तीनो कारों के आउटपुट में कोई बड़ा अंतर नज़र नहीं आता है।

 

 

 

 

फीचर्स (Features)

 

डैटसन ने फेसलिफ्टेड रेडी गो में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंटीरियर डिज़ाइन और फीचर्स लिस्ट में किया है। हम यहां तीनो कारों के टॉप वैरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बात करेंगे:-

  • तीनो कारों में कॉमन फीचर्स: एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट (क्विड और रेडी गो में 8 इंच, एस-प्रेसो में 7 इंच), ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स-इन कनेक्टिविटी, फ्रंट पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग।
  • स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स: सुरक्षा के लिहाज़ से तीनो कारों के सभी वैरिएंट्स में ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं।
  • डैटसन रेडी गो के यूनिक फीचर्स: L-शेप एलईडी डीआरएल (डे-टाइम रनिंग लैम्प्स), एलईडी फॉग लैम्प्स, टॉप वैरिएंट में पैसेंजर साइड एयरबैग, रिवर्स कैमरा, बॉडी कलर बंपर, मैनुअली एडजस्टेबल ओआरवीएम।
  • मारुति एस-प्रेसो के यूनिक फीचर्स: स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और टेलीफोनी कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैसेंजर साइड एयरबैग (सभी वैरिएंट्स के साथ ऑप्शनल और टॉप वैरिएंट में स्टैंडर्ड), मैनुअली एडजस्टेबल ओआरवीएम।
  • रेनो क्विड के यूनिक फीचर्स: रियर आर्मरेस्ट, रियर पावर विंडो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डीआरएल, पैसेंजर साइड एयरबैग (ऑप्शनल), रियर पावर सॉकेट, लैदर रेप स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स कैमरा, बॉडी कलर बंपर।

 

 

प्राइस (Price)

  प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली)  
डैटसन रेडी गो 0.8-लीटर वैरिएंट्स: ₹ 2.83 लाख से ₹ 4.16 लाख

1.0-लीटर वैरिएंट्स: ₹ 4.44 लाख से ₹ 4.77 लाख
 
रेनो क्विड 0.8-लीटर वैरिएंट्स: ₹ 2.92 लाख से ₹ 4.22 लाख

1.0-लीटर वैरिएंट्स: ₹ 4.42 लाख से ₹ 5.01 लाख
 
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो ₹ 3.71 लाख से ₹ 4.99 लाख  

 

निष्कर्ष (Conclusion)

डैटसन अपनी इस एंट्री लेवल हैच के फेसलिफ्ट अपडेट के साथ दोनों कारों को पहले के मुकाबले काफी कड़ा मुकाबला देती नज़र आ रही है। कंपनी ने मॉडर्न ट्रेंड को देखते हुए इसे जरुरी फीचर्स के साथ अपग्रेड किया है। इसका फीचर्स लोडेड टॉप वैरिएंट अन्य दोनों आरोन के टॉप वैरिएंट से काफी सस्ता है। ऐसे में यदि आपका बजट कम है तो आप तीनो में से इसे चुन सकते हैं। लेकिन फीचर्स के मामले में क्विड, रेडी-गो और एस-प्रेसो से आगे है।

 

 


Previous Post Next Post
2020 निसान किक्स Vs हुंडई क्रेटा Vs किया सेल्टोस: स्पेसिफिकेशन कम्पेरिज़न Renault Kiger vs rivals: Price, specifications comparison

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *



2 Comments


Shreyas Bhat
2021-07-02 11:18:59

Hi Sir... Aapke in detailed reviews muje bahoot achha lagta hai... Parr bahoot confusion mai bhi aata hoon... 😁😂 Ek madat chahiye Sir... I am planning to buy a car for my family of four, mere papa senior citizen hai.. and mera biwi ki height zyaada hai mere se. I am looking for Good and spacious car, Good/ better safety as a family man( 4/5 stars), Better mileage, Good and reliable engine for long time, good features mandatory nahi hai... Iss sabko khayal mai rakhtein hue maine Tata Altroz XT and Renault Kiger RXT finalize kiya hoon Sir... mera budget 8.5 lakh hai... Dono ka test drive liya hoon.. muje Kiger mai amazing space, suv looking, good mileage and comfortable riding ( as my height is 5.4 feet), better suspension and good engine laga. Tata Altroz mai bhi kaafi acchi Space milti hai, Best Safety, Amazing features in XT, Parr thoda hard on suspension and being 1.3 L itna punchy engine nahi laga.. as I am first time buyer muje bahoot confusion mai hoon ki kaunsi loon... Meri ride 50% city and 50% highway hai.. muje long drive bhi karni hai future mai... Please help me decide a best car with those 2 options.. Login to reply


Pravin Govind Desai
2021-06-09 09:12:31

Hello sir मेरे पुरानी Tata Nexon 2017 में CNG करूं या फिर Renault triber XE नयी लेकर उसमें CNG लगाऊ नहीं तो न‌ई Wagner CNG ले लू। 🙏 माइलेज कम दे रही है Login to reply


ASEEM MONGA
2021-03-16 23:40:40

Can you please suggest any car may be new or second hand . My priority is ground clearance , safety , mileage and service cost . Maximum budget near about 6.5 lakh . Thankyou Login to reply