Ford ने अपनी बहुचर्चित Aspire कार का facelift मॉडल 4 October 2018 को लॉंच किया।
और सबसे ख़ास बात ये रही की ये model पूरानी वाली Aspire से भी सस्ती है ।
New Aspire की शुरूवाती क़ीमत 5.50 लाख रखी गयी है जो कि पूरानी वाली से 30,000 रुपए कम है।
इस प्रकार इस गाड़ी को Maruti Dzire से भी कम Price में लॉंच करके Ford Maruti को टक्कर देने के पूरे मूड में लग रहा है
New Ford Aspire आपको तीन Engine Variants में उपलब्ध करायी गयी है :
1 : 1.2 litre Petrol 3-cylinder ( 96ps Power & 120nm Torque)
2 : 1.5 litre Petrol 6-speed automatic ( 123ps Power & 150nm Torque )
3 : 1.5 litre Diesel 5-speed manual ( 100ps Power & 215nm Torque )
New Ford Aspire में क़ीमत से उल्टा, Features में कोई भी कमी नहीं करी गयी है।
Ford ने अपनी इस Sedan car के looks में भी थोड़ा बहुत बदलाव किया है।
सबसे पहला बदलाव आपको सामने से देखने पर लगेगा की अब New Ford Aspire की front grill change है जो कि निस्चित तौर पर देखने में पहले वाली Ford Aspire से ज़्यादा बेहतर लग रही है।
आपको साइड से देखने पर थोड़े से smokey headlamps की भी झलक देखने को मिलेगी। वही अगर गाड़ी को साइड से देखा जाए तो वहाँ कोई ख़ास तब्दीली नहीं मिलेगी हालाँकि आपको New Type के 15” Alloy ज़रूर देखने को मिलते है। गाड़ी के boot का डिज़ाइन भी थोड़ा सा ही बदला गया है। कुल-मिलाकर अगर डिज़ाइन की बात की जाए तो ज़्यादा तब्दीली नहीं की है परंतु New Ford Aspire पहले के मुक़ाबले अब बाहर से ज़्यादा बेहतर लगती है।
बदलाव आपको सिर्फ़ बाहर से ही देखने को नहीं मिलते है बल्कि आपको अंदर भी मिलेगा जो की है इसका नया Infotainment। ये वही Infotainment है जो की आपको Ford Free Style में मिलता है और Ford Ecosport में मिलता है।
इसमें आपको Apple CarPlay और Android Auto जैसी सहूलियत दी गयी है। इसमें आपको Reverse Parking Camera भी मिलेगा। बात Features की हुई है तो आपको इसमें अब Auto Wiper और Auto Headlamps भी मिलने वाले है। साथ की साथ आपको Push Start भी मिलने वाला है और Auto AC की सुविधा भी है।
Ford अपने customers की Safety को लेकर हमेशा से ही सजग रहा है और इस मामले में New Ford Aspire 2018 भी आपको निराश नहीं करेगी।
New Ford Aspire में आपको Anti-lock Braking System (ABS), Electronic Brakeforce Distribution (EBD), Hill Launch Assist (HLA), Electronic Stability Program (ESP), Traction Control System (TCS), Six Airbags जैसी सुविधा दी गई है।
तो कुल-मिलाकर हमें New Ford Aspire 2018 एक Complete Package लगा।
अधिक जानकारी के लिए New Ford Aspire 2018 का Brochure Download करे :
Next Post |
![]() |
Your email address will not be published. Required fields are marked *
1 Comments
ASEEM MONGA
2021-03-16 23:40:40Can you please suggest any car may be new or second hand . My priority is ground clearance , safety , mileage and service cost . Maximum budget near about 6.5 lakh . Thankyou Login to reply
Gurmeet
2021-03-19 18:28:26Ignis
Sahil Kumar
2021-03-06 09:15:48I am planning to buy my 1st car and I am confused between i20 sportz,venue s ,tata altroz and honda amaze 😅,my run is 10-12 km per day and two persons will go on this car.for which car I should go ? Login to reply
Yuvrajsinh zala
2021-01-13 22:39:39Hi Ravibhai and rohitbhai me Gujarat ke Rajkot se hu me ne hal me ford freestyle book ki hai titanium model petrol version jo muje on road 725000 me pad rahi hai to kya ye achha discount offer hai?? Login to reply