जैसा की आपने हमारी पिछली पोस्ट में New Hyundai Santro 2018 की ख़ूबियाँ देखी थी , वैसे ही आपको इस पोस्ट में New Hyundai Santro 2018 के बारे में कुछ कमियाँ भी बतायी जाएँगी ताकि आप अपने लिए एक बेहतर गाड़ी का चुनाव कर सके ।
जैसा की आप सब जानते है हमारे देश में कार ख़रीदते समय सबसे ज़्यादा ध्यान माइलेज पर दिया जाता है की – ” देती कितना है ? ”
तो इसी बात में New Hyundai Santro 2018 अपने प्रतियोगियों से थोड़ा पिछड़ती हुई नज़र आ रही है । Hyundai ने अपने इस New Hyundai Santro की माइलेज जहाँ 20.3km/ltr बताई है, वही इसके प्रतियोगी Tata Tiago 23km/ltr से भी अधिक और Maruti Celrio 23km/ltr तक की माइलेज क्लेम करते है।
तो ऐसे में देखने वाली बात होगी की क्या भारतीय ग्राहक को New Hyundai Santro लुभाने में कामयाब होगी । वैसे एक बात तो यहाँ ग़ौर करने लायक है की New Hyundai Santro 2018 में आपको 4 Cylinder Engine मिलता है और इसके प्रतियोगी में 3 Cylinder Engine है । इस वजह से इसका माइलेज तो थोड़ा कम होता है पर आपको NVH level कम मिलेगा ।
New Hyundai Santro 2018 में Airbag और ABS को सभी models में देकर Hyundai ने अच्छा काम किया परन्तु यहाँ पर ग़ौर करने वाली बात यह है की आपको Top Model को छोड़ कर बाक़ी में सिर्फ़ driver side ही airbg मिलता है जो की एक बड़ी कमी है । यह पर Hyundai को co – driver की सेफ़्टी का ध्यान रखना चाहिए ।
New Hyundai Santro 2018 में पावर विंडो के switch आपको दरवाज़ों पर ना देकर Gear Box के पास मिलते है जो की आम गाड़ियों से थोड़ा हटके है । इससे आपको थोड़ी सी परेशानी ज़रूर होती है विंडो ग्लाश को Adjust करने में ।
New Hyundai Santro 2018 जिस सेगमेंट में आ रही है , उसमें उसके महिला ग्राहक भी बहुत ज़्यादा संख्या में होंगे और ऐसे में आपने Santro में सीट अजस्ट्मेंट नहीं दिया। यह बात महिला ग्राहकों के लिए एक बड़ी परेशानी बन सकती है ।
New Hyundai Santro 2018 में आपको alloy wheels भी देखने को नहीं मिलेंगे जबकि इसके प्रतियोगी अपने अपने Top Models में ये ग्राहकों को ऑफ़र करते है।
* वैसे इस New Hyundai Santro 2018 में सच में कमियाँ बहुत कम है और ख़ूबियाँ बहुत ज़्यादा ।
Hyundai Santro क्यों हैं हुकुम का इक्का जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
अधिक जानकारी के लिए Video देखे :
Previous Post | Next Post |
![]() |
![]() |
Your email address will not be published. Required fields are marked *
0 Comments
ASEEM MONGA
2021-03-16 23:40:40Can you please suggest any car may be new or second hand . My priority is ground clearance , safety , mileage and service cost . Maximum budget near about 6.5 lakh . Thankyou Login to reply
Gurmeet
2021-03-19 18:28:26Ignis
Sahil Kumar
2021-03-06 09:15:48I am planning to buy my 1st car and I am confused between i20 sportz,venue s ,tata altroz and honda amaze 😅,my run is 10-12 km per day and two persons will go on this car.for which car I should go ? Login to reply
Yuvrajsinh zala
2021-01-13 22:39:39Hi Ravibhai and rohitbhai me Gujarat ke Rajkot se hu me ne hal me ford freestyle book ki hai titanium model petrol version jo muje on road 725000 me pad rahi hai to kya ye achha discount offer hai?? Login to reply