Home Comparisons किआ सेल्टोस Vs हुंडई क्रेटा: जानिये दोनों में से कौनसी कार रहेगी आपके लिए बेहतर
POST

किआ सेल्टोस Vs हुंडई क्रेटा: जानिये दोनों में से कौनसी कार रहेगी आपके लिए बेहतर

By Rohit Yadav - 06-09-2020 06:20 AM

हुंडई क्रेटा को कॉम्पैक्ट-एसयूवी सेगमेंट का किंग माना जाता है। लेकिन अपनी सहायक कंपनी- किआ मोटर्स द्वारा ‘सेल्टोस’ एसयूवी के लॉन्च के बाद क्रेटा की सेल्स पर थोड़ा फर्क तो जरूर पड़ा है। जानकारी के लिए बता दें कि किआ सेल्टोस के अब तक 50,000 से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं। वहीं, क्रेटा भी हर माह लगभग 8 से 10 हज़ार यूनिट की सेल्स करने में कामयाब होती है। डिज़ाइन के मामले में किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा से बेहतर लगती है। लेकिन फीचर्स और परफॉरमेंस के मोर्चे पर दोनों कारें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नज़र आती है। ऐसे में दोनों कारों के इस कड़े मुकाबले को देखते हुए हमने यहां इनकी आपस में तुलना की है। ताकि आप दोनों में से चुन सकें अपने लिए एक बेहतर विकल्प:-  

डायमेंशन (साइज):

  किआ सेल्टोस हुंडई क्रेटा 
लम्बाई  4315 मिलीमीटर  4270 मिलीमीटर
चौड़ाई 1800 मिलीमीटर 1780 मिलीमीटर
ऊंचाई 1620 मिलीमीटर 1665 मिलीमीटर
व्हीलबेस 2610 मिलीमीटर 2590 मिलीमीटर
बूट स्पेस 433 लीटर 400 लीटर

 

  • साइज के मोर्चे पर किया सेल्टोस, क्रेटा से हर मामले में ज्यादा बड़ी है।

 

 

इंजन स्पेसिफिकेशन:

सेल्टोस और क्रेटा दोनों कारें पेट्रोल व डीजल दोनों पावरट्रैन के साथ उपलब्ध है। गौरतलब है कि किआ सेल्टोस दो पेट्रोल व एक डीजल इंजन के साथ आती है। वहीं, क्रेटा में दो डीजल व एक पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। 

1. पेट्रोल इंजन

  किआ सेल्टोस किआ सेल्टोस हुंडई क्रेटा 
इंजन डिस्प्लेसमेंट 1.5-लीटर 1.4-लीटर टर्बो 1.6-लीटर
ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक 
अधिकतम पावर 115 बीएचपी 140 बीएचपी  123 बीएचपी 
अधिकतम टॉर्क  144 न्यूटन मीटर 242 न्यूटन मीटर 151 न्यूटन मीटर
माइलेज (एआरएआई टेस्टेड) 16.5 किमी/लीटर या 16.8 किमी/लीटर / 16.1 किमी/ लीटर या 16.5 किमी/लीटर 15.8किमी/ लीटर या 14.8 किमी/ लीटर

 

  • किआ सेल्टोस में बीएस6 मानकों पर आधारित पेट्रोल इंजन दिया गया है। वहीं, हुंडई क्रेटा बीएस4 पेट्रोल इंजन के साथ आती है।  
  • दोनों कारों में अलग-अलग क्षमता वाले पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। 
  • तुलना से साफ़ है कि सेल्टोस का 1.4-लीटर टर्बो इंजन सबसे पावरफुल इंजन है। ज्यादा पावरफुल दोनों के बावजूद भी यह क्रेटा से ज्यादा माइलेज देता है।   
  • ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के तौर पर सेल्टोस में सीवीटी और ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता हैं। वहीं, क्रेटा में टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि क्रेटा के अपकमिंग नेक्स्ट जनरेशन मॉडल में किआ सेल्टोस वाला ही 1.5-लीटर इंजन इसके मौजूदा 1.6-लीटर इंजन को रिप्लेस करेगा। 

 

2. डीजल इंजन

  किआ सेल्टोस हुंडई क्रेटा हुंडई क्रेटा
इंजन डिस्प्लेसमेंट 1.5-लीटर 1.4-लीटर 1.6-लीटर
ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमैटिक  6-स्पीड मैनुअल 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक
अधिकतम पावर 115 बीएचपी 90 बीएचपी 128 बीएचपी
अधिकतम टॉर्क 250 न्यूटन मीटर 220 न्यूटन मीटर 260 न्यूटन मीटर
माइलेज (एआरएआई टेस्टेड) 21किमी/लीटर, 18 किमी/लीटर 22.1किमी/लीटर  20.5किमी/लीटर, 17.6किमी/लीटर

 

  • किआ सेल्टोस में बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार तैयार किया हुआ डीजल इंजन दिया गया है, वहीं क्रेटा में बीएस4 इंजन दिए गए हैं।  
  • क्रेटा का 1.6 लीटर डीज़ल इंजन सेल्टोस के डीजल इंजन से ज्यादा पावरफुल है। 
  • क्रेटा का 1.4 लीटर इंजन तीनो इंजनों में से सबसे ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है।
  • पेट्रोल इंजन की तरह नेक्स्ट-जनरेशन क्रेटा में सेल्टोस वाला ही 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। 

 

 

 

वैरिएंट लिस्ट और प्राइस 

पेट्रोल वैरिएंट्स

किआ सेल्टोस हुंडई क्रेटा
एचटीई : 9.69 लाख रुपये  
एचटीके : 9.99 लाख रुपये  ई प्लस : 10 लाख रुपये 
एचटीके प्लस : 11.19 लाख रुपये  ईएक्स : 10.87 लाख रुपये 
  एसके : 12.28 लाख रुपये
एचटीएक्स : 12.79 लाख रुपये  स्पोर्ट्स एडिशन : 12.78 लाख रुपये
  एसएक्स (ड्यूल टोन) : 12.82 लाख रुपये 
जीटीके : 13.49 लाख रुपये   
एचटीएक्स  (ऑटोमैटिक) : 13.79 लाख रुपये  एसएक्स ऑटो : 13.77 लाख रुपये  
  एसएक्स (ओ) : 13.89 लाख रुपये 
  एसएक्स (ओ) एग्जीक्यूटिव  : 14.18 लाख रुपये 
जीटीएक्स : 14.99 लाख रुपये  
जीटीएक्स (ऑटोमैटिक) : 15.99 लाख रुपये   
जीटीएक्स प्लस : 15.99 लाख रुपये   

 

डीजल वैरिएंट्स

किआ सेल्टोस हुंडई क्रेटा 
एचटीई :  9.99 लाख रुपये ई प्लस : 10 लाख रुपये 
एचटीके : 11.19 लाख रुपये ईएक्स : 11.02 लाख रुपये
एचटीके प्लस : 12.19 लाख रुपये एस : 11.93 लाख रुपये
एचटीके प्लस (ऑटोमैटिक) : 13.19 लाख रुपये एस ऑटो : 13.36 लाख रुपये
एचटीएक्स : 13.79 लाख रुपये एसएक्स : 13.62 लाख रुपये
  स्पोर्ट्स एडिशन : 14.13 लाख
  एसएक्स (ड्यूल टोन) : 14.16 लाख
  एसएक्स ऑटो : 15.22 लाख रुपये 
एचटीएक्स प्लस : 14.99 लाख रुपये  एसएक्स (ओ) : 15.39 लाख रुपये
  एसएक्स (ओ) एग्जीक्यूटिव : 15.67 लाख रुपये 
एचटीएक्स प्लस (ऑटोमैटिक) : 15.99 लाख रुपये   

 

 

दोनों कारों की कीमत के आधार पर हमने यहां दोनों कारों के उन वैरिएंट्स की तुलना की है जिनकी प्राइस के बीच का अंतर लगभग 50,000 रुपये तक है।  

 

 

A. पेट्रोल वैरिएंट्स की तुलना

1. किआ सेल्टोस एचटीके Vs हुंडई क्रेटा ई प्लस 

  • दोनों वैरिएंट्स में कॉमन फीचर्स: दोनों कारों में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), डे-नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर, ऑटो डोर लॉक, फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, की-लैस एंट्री, मैनुअल एसी, रियर एसी वेंट, स्टोरेज के साथ आने वाली फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, फ्रंट पावर आउटलेट, टर्न इंडिकेटर्स के साथ आने वाले इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील और पावर विंडो जैसे फीचर कॉमन दिए गए हैं।
  • फीचर्स जो केवल किआ सेल्टोस एचटीके में उपलब्ध हैं: रियर व्यू कैमरा, ड्राइवर रियर व्यू मॉनीटर, प्रोजेक्टर फ्रंट फॉग लैंप्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले के साथ), आर्कमी का 6-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, शार्क फिन एंटीना, रूफ रेल्स और फ्रंट यूएसबी चार्जर

निष्कर्ष : दोनों वैरिएंट्स में किआ सेल्टोस आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा क्योंकि इसकी कीमत क्रेटा ई+ से कम है। साथ ही इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं।

 

2. किआ सेल्टोस एचटीके प्लस Vs हुंडई क्रेटा ईएक्स

  • दोनों वैरिएंट्स में कॉमन फीचर्स (ऊपर वाले कॉमन फीचर्स के अलावा): दोनों कारों में रियर व्यू कैमरा, फ्रंट फॉग लैंप, एलईडी डीआरएल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और फ्रंट यूएसबी चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • फीचर्स जो केवल सेल्टोस एचटीके प्लस में उपलब्ध हैं: ड्राइविंग रियर व्यू मॉनिटर, ड्राइवर वन-टच-डाउन पावर विंडो, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), आर्कमी ऑडियो सिस्टम, प्रोजेक्टर हेडलैंप, रियर विंडशील्ड सर्टेन, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग, स्मार्ट-की, पुश-बटन इंजन स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, रियर वाइपर, रियर डीफॉगर, 16-इंच अलॉय व्हील्स, ऑटो हेडलैंप और शार्क फिन एंटीना 
  • फीचर्स जो केवल हुंडई क्रेटा ईएक्स प्लस में उपलब्ध हैं: पीछे वाली सीट पर सेंटर आर्मरेस्ट और कपहोल्डर्स

निष्कर्ष: एक बार फिर हम आपको किआ सेल्टोस लेने की सलाह देंगे। क्योंकि क्रेटा से थोड़ी अतिरिक्त प्राइस पर सेल्टोस में ज्यादा फीचर्स मिल रहे हैं जो इस वैरिएंट को वैल्यू-फॉर-मनी पैकेज बनाते हैं। 

 

3. किआ सेल्टोस एचटीएक्स/ एचटीएक्स (ऑटोमैटिक) Vs हुंडई क्रेटा स्पोर्ट्स एडिशन/ एसएक्स (ऑटोमैटिक) 

  • दोनों वैरिएंट्स में कॉमन फीचर्स (ऊपर वाले कॉमन फीचर्स के अलावा): रियर डिफॉगर, अलॉय व्हील्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, कॉर्नरिंग लैंप, एलईडी टेललैंप, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना, लैदर चढ़ा स्टीयरिंग व्हील, रियर पार्सल ट्रे, क्रूज़ कंट्रोल, स्मार्ट-की, पुश-बटन इंजन स्टार्ट, ऑटो एसी, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ओआरवीएम, रियर वाइपर और वॉशर, रियर पावर आउटलेट, ड्राइवर साइड ऑटो अप-डाउन, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, ड्यूल-टोन एक्सटीरिय, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर (केवल ऑटोमैटिक में)
  • फीचर्स जो केवल सेल्टोस एचटीएक्स में उपलब्ध हैं: ड्राइविंग रियर व्यू मॉनिटर, 10.25 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, एलईडी फॉग लैंप, ऑटो एलईडी हेडलैम्प, रियर विंडशील्ड सर्टेन, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, टायर प्रेशर मॉनिटर, यूवो कनेक्टेक्ट टेक्नोलॉजी, रियर यूएसबी चार्जर, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर के साथ परफ्यूम डिफ्यूज़र, एडजस्टेबल रियर सीट, आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग, 60:40 अनुपात में बंटी पीछे वाली सीटें (ऑटोमैटिक वेरिएंट में कॉमन), लैदर अपहोल्स्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक आईआरवीएम
  • फीचर्स जो केवल क्रेटा स्पोर्ट्स एडिशन/ एसएक्स (ऑटोमैटिक) में उपलब्ध हैं : वायरलैस फोन चार्जर और इलेक्ट्रिक सनरूफ

निष्कर्ष : दोनों ही वैरिएंट अपनी कुछ यूनिक खूबियों के साथ आते हैं। ऐसे में अपनी प्राथमिक के अनुसार किसी भी वैरिएंट का चयन कर सकते हैं। 

 

 

B. डीजल वैरिएंट्स की तुलना

1. किआ सेल्टोस एचटीई Vs हुंडई क्रेटा ई प्लस

  • दोनों वैरिएंट्स में कॉमन फीचर्स: ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, डे-नाइट आईआरवीएम, इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, की-लैस एंट्री, मैनुअल एसी, रियर एसी वेंट, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट (स्टोरेज के साथ), ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील और पावर विंडो
  • फीचर्स जो केवल किआ सेल्टोस में उपलब्ध हैं: 2डिन ऑडियो सिस्टम (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ), चार स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, रियर डिस्क ब्रेक और शार्क फिन एंटीना
  • फीचर्स जो केवल हुंडई क्रेटा में उपलब्ध हैं: इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम (टर्न इंडिकेटर के साथ)

निष्कर्ष: यहां किआ सेल्टोस ज्यादा फीचर्स के चलते क्रेटा से बेहतर पैकेज साबित हो रही है। 

 

2. किआ सेल्टोस एचटीके Vs हुंडई क्रेटा ईएक्स   

  • दोनों वैरिएंट्स में कॉमन फीचर्स (ऊपर वाले कॉमन फीचर्स के अलावा): रियर व्यू कैमरा, फ्रंट फॉग लैंप, टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और फ्रंट यूएसबी चार्जर
  • फीचर्स जो केवल सेल्टोस एचटीके में उपलब्ध हैं: प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, रियर डिस्क ब्रेक, शार्क फिन एंटीना, रूफ रेल, ड्राइवर साइड वन-टच ऑटो-डाउन पॉवर विंडो, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ) और ड्राइविंग रियर व्यू मॉनिटर 
  • फीचर्स जो केवल क्रेटा ईएक्स में उपलब्ध हैं: रियर आर्मरेस्ट के साथ कप होल्डर्स और एलईडी डीआरएल

निष्कर्ष : दोनों वैरिएंट्स में से किआ सेल्टोस को चुनना अच्छा विकल्प होगा। 

 

 

3. किआ सेल्टोस एचटीके प्लस Vs हुंडई क्रेटा एस 

  • दोनों वैरिएंट्स में कॉमन फीचर्स (ऊपर वाले कॉमन फीचर्स के अलावा):  रियर डिफॉगर, अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, रियर पार्सल ट्रे, रियर पावर आउटलेट, एलईडी डीआरएल
  • फीचर्स जो केवल सेल्टोस एचटीके प्लस में उपलब्ध हैं:  प्रोजेक्टर ऑटो हेडलैंप्स , रियर डिस्क ब्रेक, शार्क फिन एंटीना, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग, ड्राइवर साइड वन-टच ऑटो अप-डाउन पावर विंडो, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), रियर व्यू मॉनिटर, स्मार्ट-की पुश-बटन इंजन स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम
  • फीचर्स जो केवल क्रेटा एस में उपलब्ध हैं:  रियर आर्मरेस्ट के साथ कप होल्डर्स

निष्कर्ष : एक बार फिर ज्यादा फीचर्स के चलते सेल्टोस क्रेटा से आगे रहने में सफल हुई। 

 

4. किआ सेल्टोस एचटीएक्स Vs हुंडई क्रेटा एसएक्स

  • दोनों वैरिएंट्स में कॉमन फीचर्स (ऊपर वाले कॉमन फीचर्स के अलावा): प्रोजेक्टर हेडलैंप, कॉर्नरिंग लैंप, एलईडी टेललैंप, रूफ रेल, शार्क फिन एंटिना, लैदर चढ़ा स्टीयरिंग व्हील, रियर पार्सल ट्रे, क्रूज़ कंट्रोल, स्मार्ट-की, पुश बटन इंजन स्टार्ट, ऑटो एसी, एडजस्टेबल ओआरवीएम, रियर वाइपर और वॉशर, रियर पावर आउटलेट, ड्राइवर-साइड ऑटो अप-डाउन विंडो, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी और रियर सेंटर आर्मरेस्ट
  • फीचर्स जो केवल सेल्टोस एचटीएक्स में उपलब्ध हैं:  रियर डिस्क ब्रेक, ड्राइविंग रियर व्यू मॉनिटर, 10.25 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, एलईडी फॉग लैंप, ऑटो एलईडी हेडलैम्प, रियर विंडशील्ड सर्टेन, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, टायर प्रेशर मॉनिटर, यूवो कनेक्ट ई-सिम टेक्नोलॉजी, रियर यूएसबी चार्जर, परफ्यूम डिफ्यूज़र के साथ स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, एडजस्टेबल रियर सीट, आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, 60:40 अनुपात में बंटी पीछे वाली सीटें, लैदरेट अपहोल्स्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक आईआरवीएम 
  • फीचर्स जो केवल क्रेटा एसएक्स में उपलब्ध हैं: वायरलैस फोन चार्जर

निष्कर्ष : यहां भी किआ सेल्टोस अपनी बेहतरीन फीचर लिस्ट की बदौलत हुंडई क्रेटा से ज्यादा बेहतर साबित होती है। 

 

 

5. किआ सेल्टोस एचटीएक्स प्लस Vs हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ)

  • दोनों वैरिएंट्स में कॉमन फीचर्स (ऊपर वाले कॉमन फीचर्स के अलावा): लैदरेट अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक आईआरवीएम, एमआईडी, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर
  • फीचर्स जो केवल सेल्टोस एचटीएक्स प्लस में उपलब्ध हैं: रियर डिस्क ब्रेक, ड्राइविंग रियर व्यू मॉनिटर, 10.25 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, एलईडी फॉग लैंप, ऑटो एलईडी हेडलैम्प, रियर विंडशील्ड कर्टेन, एलईडी मूड लाइटिंग, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, टायर प्रेशर मॉनिटर , यूवो कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रियर यूएसबी चार्जर, परफ्यूम डिफ्यूज़र के साथ स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, एडजस्टेबल रियर सीट, आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग, 60:40 अनुपात में बंटी पीछे वाली सीटें, आठ तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइबर सीट (क्रेटा में 6 तरह एडजस्ट), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट , फ्रंट पार्किंग सेंसर, 7-इंच फुल कलर एमआईडी, यूवी प्रोटेक्टेड ग्लास, 8-स्पीकर 400वॉट बोस साउंड सिस्टम
  • फीचर्स जो केवल क्रेटा एसएक्स (ओ) में उपलब्ध हैं: साइड और कर्टेन एयरबैग (कुल 6), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट

निष्कर्ष: सुरक्षा हर एक की पहली प्राथमिकता होने चाहिए। ऐसे में क्रेटा में मिलने वाले अतिरिक्त एयरबैग व कुछ अन्य सेफ्टी फीचर्स के चलते हम आपको यहां हुंडई के साथ जाने की सलाह देंगे। 


Previous Post Next Post
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस Vs मारुति सुजुकी स्विफ्ट Vs फोर्ड फिगो: जानें कौनसी कार है बेहतर किया सेल्टोस Vs टाटा हैरियर Vs एमजी हेक्टर : जानें किसमें कितना है दम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *



0 Comments


Shreyas Bhat
2021-07-02 11:18:59

Hi Sir... Aapke in detailed reviews muje bahoot achha lagta hai... Parr bahoot confusion mai bhi aata hoon... 😁😂 Ek madat chahiye Sir... I am planning to buy a car for my family of four, mere papa senior citizen hai.. and mera biwi ki height zyaada hai mere se. I am looking for Good and spacious car, Good/ better safety as a family man( 4/5 stars), Better mileage, Good and reliable engine for long time, good features mandatory nahi hai... Iss sabko khayal mai rakhtein hue maine Tata Altroz XT and Renault Kiger RXT finalize kiya hoon Sir... mera budget 8.5 lakh hai... Dono ka test drive liya hoon.. muje Kiger mai amazing space, suv looking, good mileage and comfortable riding ( as my height is 5.4 feet), better suspension and good engine laga. Tata Altroz mai bhi kaafi acchi Space milti hai, Best Safety, Amazing features in XT, Parr thoda hard on suspension and being 1.3 L itna punchy engine nahi laga.. as I am first time buyer muje bahoot confusion mai hoon ki kaunsi loon... Meri ride 50% city and 50% highway hai.. muje long drive bhi karni hai future mai... Please help me decide a best car with those 2 options.. Login to reply


Pravin Govind Desai
2021-06-09 09:12:31

Hello sir मेरे पुरानी Tata Nexon 2017 में CNG करूं या फिर Renault triber XE नयी लेकर उसमें CNG लगाऊ नहीं तो न‌ई Wagner CNG ले लू। 🙏 माइलेज कम दे रही है Login to reply


ASEEM MONGA
2021-03-16 23:40:40

Can you please suggest any car may be new or second hand . My priority is ground clearance , safety , mileage and service cost . Maximum budget near about 6.5 lakh . Thankyou Login to reply

Gurmeet
2021-03-19 18:28:26

Ignis


Sahil Kumar
2021-03-06 09:15:48

I am planning to buy my 1st car and I am confused between i20 sportz,venue s ,tata altroz and honda amaze 😅,my run is 10-12 km per day and two persons will go on this car.for which car I should go ? Login to reply


Yuvrajsinh zala
2021-01-13 22:39:39

Hi Ravibhai and rohitbhai me Gujarat ke Rajkot se hu me ne hal me ford freestyle book ki hai titanium model petrol version jo muje on road 725000 me pad rahi hai to kya ye achha discount offer hai?? Login to reply

Chirag Parmar
2021-01-14 09:05:02

Discount Offer j kehvay aem to Ex-showroom Rs.7,04,000 + RTO Rs.40,000 + Insurance Rs.35,000 Lum Sum On Road Rs. 7,70,000 Sudhi Bhav Hoi chhe.


sachin shukla
2021-01-13 13:04:49

Mujhe nexon xms leni thi..jo meri family ki first car hoti.. lekin ab mai nexon ev ko bhi consider krne laga hu..meri monthly running 500 km around hogi..ar budget 10 lakh h..please suggest ...and ek video nexon ev pe bhi bnaye.. Login to reply


Rahul kharge
2020-11-13 11:46:18

Ibam confusue tata nexon xms vs mahindra xuv 300 w6 model petrol or diesel model Login to reply


Abhishek Mishra
2020-10-20 17:23:27

Sir vxi model me to koi bhi naye features mil nahi rahe Agar budget vxi wala ho are features zxi wale chahiye ho to kya wahi par upgrade karana sahi rahega ya Bahar market se karana sahi rahega aur usse warranty me to koi asar nahi padega Login to reply


arvind kumar sinha
2020-09-22 21:13:07

Can i purchase Aura E variant? How will be AC cooling at back seat as it has no AC vent? Login to reply

Mohamed suhail
2020-10-15 11:05:13

It is a SUB 4M car.. so there is no need of rear ac vents.. so you can go for it.


Salik Nashtar
2020-09-22 00:02:19

2009 i10 automatic for sister 62k km with comp insurance calif for one year price 2.25 how's the deal shall I buy or not Pls suggest Login to reply


Amit
2020-09-19 18:25:11

I am confused between 1. Dzire zxi, 2. Baleno zeta and 3. Brezza LXi. My running is less then 1000 in a month mostly in city. Milage is little bit more but safety is also important for me. One petrol Car is need for family use. Please suggest. Login to reply

Yashwant sahu
2020-09-19 09:54:20

Go for breeza lxi if safety is important


Amit
2020-09-19 18:25:11

I am confused between 1. Dzire zxi, 2. Baleno zeta and 3. Brezza LXi. My running is less then 1000 in a month mostly in city. Milage is little bit more but safety is also important for me. One petrol Car is need for family use. Please suggest. Login to reply

Yashwant sahu
2020-09-19 09:54:19

Go for breeza lxi if safety is important


Amit
2020-09-19 18:24:59

I am confused between 1. Dzire zxi, 2. Baleno zeta and 3. Brezza LXi. My running is less then 1000 in a month mostly in city. Milage is little bit more but safety is also important for me. One petrol Car is need for family use. Please suggest. Login to reply

Vinay Sisodiya
2020-09-19 06:43:24

Definitely go for vitara brezza.