हेलो रवि ओर रोहित सर, मेने टाटा altroz पेट्रोल टॉप मॉडल लगभग फाइनल कर ली थी, लेकिन अभी 2nd थॉट आने लगा है दिमाग मे तो कुछ सवाल है: 1. क्या fun to drive के लिए डीजल में जाना सही रहेगा ? रनिंग कॉस्ट कम चाहिए मुझे। fun to drive भी हो और माइलेज भी अच्छा मिले इस केस में डीजल ऑप्शन सही है क्या ? रनिंग 1000 से 1500 रहेगी हर महीने। ( लेकिन गाड़ी हाथ मे आने के बाद लग रहा है स्टार्टिंग के 1 साल बहुत घूमूँगा :P ) 2. altroz में बहुत कमियां सामने आ रही है जैसे AC की समस्या, गियर अटकता है, साउंड, 2nd ओर 3rd गियर में jerks, initial punch की कमी आदि। तो अब फ्रीस्टाइल डीजल लेने का मन होने लगा है। लेकिन altroz में जो चीज़े बहुत attract कर रही वो है: 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, लुक और डिज़ाइन, क्रूज कंट्रोल, इंडियन ब्रांड। गाड़ी तो सेफ ही चाहिए क्योंकि हर 30-45 दिन में 700 km की हाइवे ट्रिप पक्का होगी। मुझे इंडिया की roads के हिसाब से क्रॉसओवर सबसे सेंसिबल लगता है पता नही कंपनियां बनाती क्यों नही। कोई और सेम बजट में सेफ गाड़ी भी suggest कर सकते हो। अच्छा माइलेज ओर सेफ गाड़ी ज्यादा प्रायोरिटी है। बहुत दुविधा है। plz हेल्प।
0 Answers