रोहित जी रवि जी नमस्कार प्रश्न से पहले थोड़ी सी भूमिका आप भी बताते है और ये पता भी है कि फोर्ड की vw की हौंडा टोयोटा की गाड़ियां बहुत अच्छी है मजबूत है बढ़िया परफॉरमेंस वाली है लेकिन सही कहूँ तो ये सब कंपनियां भारत में केवल गाडी बेचना चाहती है बस आफ्टर सेल्स सर्विस देने में इनको कोई रूचि नहीं ये अपने सेल्स पॉइंट तो हर जगह खोले हुए है लेकिन सर्विस सेंटर नहीं खोलेंगी पिछले 20 साल से गाडी चलते हुए ये समझ आया है कि गाडी वही लेनी चाहिए जिसके सर्विस सेंटर आपके शहर में हो गाडी बेशक आप कही से भी ले लो लेकिन सर्विस आपको अपने शहर में ही चाहिए होती है अब मैन पॉइंट मेरे पास eon एलपीजी 2016 मॉडल है अब में अपग्रेड करना चाहता हूँ एक बड़ी गाडी मेरा मंथली रनिंग करीब 1500 से 1800 km पर मंथ है 90% हाईवे पे चलाना है घर से ऑफिस जाना और वापस आना एक सेफ कम्फ़र्टेबल और इकोनोमिकल इजी टू मेन्टेन गाडी चाहिए बजट का इशू नहीं है मेरे शहर में केवल मारुती और हुंडई का सेर्विस सेंटर और बॉडी शॉप है टाटा का भी सर्विस सेंटर है लेकिन टाटा के बारे में मेरा अपना अनुभव और विचार है कि अगर मुझे किसी से दुश्मनी निकालनी हो तो मैं उसे सलाह दूंगा की टाटा की गाड़ी ले ले ये अनुभहव केवल अपने शहर के सर्विस सेंटर का नहीं बल्कि 3 सर्विस सेंटर्स घूमने के बाद प्राप्त हुआ है इसलिए मेरे पास केवल मारुती और हुंडई का ऑप्शन है मेरे शहर में संग स्टेशन नहीं जवाह ऑफिस है वह भी नहीं है लेकिन ऐसा न्यूज़ में है कि अगले 5 से 6 महीने में cng स्टेशन खिल जायेगा मुझे हुंडई aura पसंद है लेकिन confusion ये है कि हुंडई की aura s cng on रोड 8,33 लाख की है जबकि ह्यूंदै aura s डीजल 8,83 लाख की केवल 50000 का फर्क है तो आप कृपया ये बताये की मुझे दोनों में से कौन सी लेनी चाहिए एभी cng स्टेशन नहीं है तो क्या cng स्टेशन खुलने का वेट करू या डीजल ले लूँ गाडी लेने की कोई बहुत जल्दी नहीं है या और कोई ऑप्शन अगर आप बताये 10 लाख के अंदर
0 Answers