pros and cons of alto k10
Home Reviews Pros and Cons of Maruti Alto K10 2022
REVIEW

Pros and Cons of Maruti Alto K10 2022

By Team ManAndMotor - 20-09-2022 03:09 PM

Hello दोस्तों,

आज हम बात करेंगे कुछ Pros and Cons की क्यों आपको New Gen Alto K10 पे जाना चाइए। और क्यों इसे Ignore करना चाइए।

 

Maruti की तरफ़ से आने वाली Alto K10 car Maruti की सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। साथ में इस गाड़ी ने बोहोत सारी families को 2 wheeler से पहली 4 wheeler पे shift कराया है। इसकी low maintenance and high average की वजह से लोगों ने इस गाड़ी को बोहोत पसंद किया था।

 

और आज हामारे पास Alto K10 का नया generation आ चुका है। Alto K10 के साथ लगने वाला शब्द K10 का मतलब K series 1000cc Engine है।

 

1. Design and dimensions - New gen Alto k10 में हमें एक refreshing design देखने को मिलता है साथ में हमें puraane generation के comparison में यह गाड़ी थोड़ी ज़्यादा चौड़ी और ऊँची हो चुकी अब इसकी चौड़ाई 1490mm और ऊँचाई 1460mm हो चुकी है।

 2. Engine - अगर हम बात करे engine की तो इसमें हमें K series 1000cc  engine मिलता है जो obviously alto 800 से ज़्यादा बड़ा और दमदार engine है। अगर आप wagon r ya spresso लेना चाहते थे और ज़्यादा prices या अलग Design की वजह से नहीं लेना चाहते तो आप इसपे बेजिझक़ जा सकते है क्यूँकि इसमें Spresso जितना ही wheelbase भी देखने को मिलता है। साथ में 3 cylinder होने के बाद भी यह engine बोहोत ज़्यादा refined है। 

  1. Features - अब पुरानी generation से Alto k10 2022 में कुछ एक features भी देखने को मिलते है जैसे infotainment system with apple carplay, android auto, bluetooth, digital cluster, steering mounted controls etc. साथ में हमें इसमें हमें अच्छे safety features भी देखने को मिलते है जो पहले पुरानी alto K10 में नहीं देखने को मिलते थे। जैसे Dual Airbags, ABS with EBD, Rear Parking Sensors, Speed sensing auto door lock, Impact sensing auto door Unlock.

  1. Easy to drive - क्योंकि यह गाड़ी compact है तो इसे भारी traffic वाले शहरों में चलाने में कोई दिक़्क़त नही आती, इसका smooth steering, low turning radius इसकी manoeuvrability को काफ़ी अच्छा बना देता है।
  2. Options of Manual and Automatic Transmissions - इसमें हमें दोनो ही 5 speed का manual and Amt Transmission देखने को मिलता है। जो again इसकी ड्राइविंग को आसान बना देता है।  

अब हम बात कर लेते है की क्यों आपको यह गाड़ी Ignore कर देनी चाइए।

 

  1. Pricing - New Gen Alto K10 की शुरुआती क़ीमत 3.99 लाख (Ex-Showroom) है जो इसकी Affordability को अब खतम कर देती है। और इसके STD base model में हमें AC भी देखने को नहीं मिलता जबकि वो on road Gurgaon 4.47 लाख का पड़ता है।

    2. Length - इस गाड़ी की लम्बाई पुरानी generation से अब थोड़ी कम हो चुकी है। इसकी  लम्बाई 3530mm है, जबकि पुरानी alto k10 की length 3620mm थी।

    3. Safety - अच्छे safety features होने के बाद भी यह गाड़ी safe नहीं है, क्योंकि यह गाड़ी maruti के heartect platform पे बना है जिस्पे बनाई गयी गाड़ी बोहोत खरब ratings के साथ आयी है, और इस गाड़ी से भी कोई ख़ास उमीद नहीं लगाई जारी है।

    4. Features - हालाँकि Alto K10 2022 में काफ़ी features है, लेकिन इसके top variant में भी हमें कुछ ज़रूरी features देखने को नहीं मिलते जैसे - Rear Wipers/Defoggers, Day/night IRVM etc.

    5. Better Alternative - अगर बात करे यह गाड़ी के अलावा आप किसपे जा सकते है तो ख़ाली 15,000 ₹ देके आप maruti की ही S-Presso पे जा सकते है जिसमें आपको उप्पर दिए गए सारे essential features के अलावा wider tyres, body coloured and electrically adjustable ORVMs, उसके अलावा S-Presso के amt transmission के साथ आपको ESP and Hill Hold Control भी मिल जाएगा।

Previous Review Next Review
MG ASTOR 5 Pros and 5 Cons of the Honda ELEVATE