नमस्कार दोस्तों,
कुछ 1-2 दिन से Delhi-NCR के इलाकों में भारी बारिश की वजह से कई जगह जल भराव हो चुका है ऐसे में बहुत लोगों के वाहन या तो बीच रास्ते में खराब हो गए या किसी के अटक गए। तो हमने सोचा की आप लोगों को 6 ऐसी चीजें बताएँ जो आपको नहीं करनी चाइए जल भराव इलाकों में :
1. जल भराव इलाकों से बचें :-
दोस्तों, सबसे पहली चीज तो यही है की जितना हो सके उतना जल भराव इलाकों से बचे, Alternative रास्तों का प्रयोग करें चाहे वो थोड़ा लंबा ही क्यों ना हो, देखिए जब किसी इलाके या सड़क पे जल भराव हो जाता है तो हमे उस रास्ते के बारे में ज्यादा पता नहीं चल पाता है की उसमे कोई गहरा गड्ढा तो नहीं है या पानी के level का idea भी नहीं लग पाता ऐसे में जितना हो सके उतना Water Logged Areas से बचें।
2. बंद गाड़ी को जल भराव स्तिथि में Crank ना करें:-
कुछ लोग जल भराव देखके घबरा जाते है और रुकी हुई गाड़ी के Engine Start करने की कोशिश करते है, यह बहुत बड़ी गलती होती है इससे गाड़ी का engine Seize हो सकता है, दरअसल होता क्या है की जब आप जब आधी डूबी हुई गाड़ी के engine को Crank करने की कोशिश करते है तो engine का Air Intake area होता है वह से पानी के साथ कचरा भी जा सकता है जिससे आगे जाके Compression की Problem भी आ सकती है और Pistons Damage हो सकते है साथ में Engine Seize भी हो सकता है, दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे की जब आप Insurance भी खरीदे तो Engine Protect Add On Cover जरूर लेके चलें, इससे अगर आगे गाड़ी में ऐसी कोई दिक्कत आएगी तो आपको Insurance से Claim मिल जाएगा वरना इसमे Insurance Company और Manufacturer Warranty कोई सहायता नहीं करेगी।
3. गाड़ी से पानी उछालते हुए ना चलें :-
दोस्तों, कृपया अपनी गाड़ी को Water logged Areas में से ज्यादा तेज या पानी उछलते हुए ना चलें इससे आने जाने वाले लोगों को तो दिक्कत होती ही है साथ में आपके लिए भी यह खतरनाक हो सकता है, होता क्या है की जब आप पानी उछालते हुए जाएंगे जहां Water Density ज्यादा होगी वहाँ पे आप गाड़ी पे से अपना Control खो सकते है जिससे Accident हो सकता है।
4. जल भराव इलाकों में Panic Braking से बचें :-
कई बार हम जल भराव इलाकों से निकलते टाइम Unexpected Speed Breakers या गड्ढों का सामना करते है जिससे हम कई बार Panic Brake लगा देते है, दोस्तों इस चीज से आपको बचना चाइए क्योंकि पीछे वाली गाड़ी को तो दिक्कत होती है साथ में जब आप Panic Brake करोगे तो Engine के Revs एकदम नीचे चले जाएंगे और पानी गाड़ी के Exhaust Pipe में घुस सकता है।
5. High Gears में गाड़ी को ना चलायें :-
जितना हो सके उतना LOW GEARS में गाड़ी को रखें जल भराव सड़कों पर इससे क्या होगा की Engine RPMs Higher रहेंगे और पानी Engine & Exhaust Pipe में नहीं जाएगा, वैसे Half Clutch गाड़ी के सेहत के लिए सही नहीं है लेकिन आप इसका प्रयोग ऐसी Situations में कर सकते है।
6. आगे चलती हुई गाड़ी के एकदम पीछे पीछे ना चलें :-
दोस्तों, आखरी Tip हम आपको यह देंगे की अगर आप जल भराव जैसी स्तिथि में है तो कृपया आगे चलने वाली गाड़ी के पीछे चिपका के गाड़ी ना रखें Infact गाड़ी को थोड़ा दूर ही रखें, लोग सोचते है की जल भराव इलाकों को पार करने का यह सही तरीका है लेकिन दोस्तों, हम बताते है की यह तरीका कैसे गलत है, जब आप आगे वाली गाड़ी के पीछे चलते है तो आगे वाली गाड़ी पानी की दूसरी लहर बना देती है, जिससे जब आपकी गाड़ी Cross करती है तो पानी का Level बढ़ जाता है, इससे आपकी गाड़ी और आप खतरे में आ सकते हैं, तो इस तरीके को ना अपनाएँ।
Latest Car Launches, News, Tips & Tricks के लिए बने रहे Man And Motor पर।
Previous News | Next News |
TATA ने अपनी Punch का नया Edition Launch किया | Government Hybrid Vehicles पर कम कर सकती है Tax Rates |