Hello दोस्तों,
जैसा की आजकल हम देख रहे है की Car Manufacturers अब Diesel Engines पर ज्यादा ध्यान ना देते हुए EV & Hybrid Technologies पर ज्यादा Focus कर रहें है, कहीं न कहीं Car Manufacturers इस बात को अच्छे से जानते है की अब Diesel Engines कोई बेहतर Future नहीं है क्योंकि सरकार धीरे धीरे Diesel Vehicles को बंद करना चाहती है, और दोस्तों इसी के चलते हुए यह खबर हमे देखने को मिल सकती है Government Hybrid Vehicles को Promote करने के लिए उसपे से Tax Rates को Drastically Reduce कर सकती है।
ऐसा है हाल Hybrid गाड़ियों का फिलहाल :-
फिलहाल हम बात करें hybrid cars की तो पहले तो Hybrid Cars की Variety अभी कम है। Under 25 Lakhs में आपको Honda की तरफ से आने वाली City H-EV देखने को मिलती है उसके अलावा Toyota और Maruti Suzuki ने Hyryder & Grand Vitara को Hybrid Option के साथ निकालने का Plan बनाया है। बाकी जो गाड़ियां Available भी है, वो Mild Hybrid में उपलब्ध है।
फिलहाल बात करे TAX की तो Government Mild Hybrid पर 29% TAX और Strong Hybrid पर 43% TAX Charge करती है। जो काफी ज्यादा है।
Maruti Suzuki's Chairman RC Bhargava जी का यह कहना है की भारत में हर तरह के Fuel का scope है, और भारत pehle CNG के रास्ते को पकड़ेगा उसके बाद Hybrid और फिर EV.
Arun Goel Ji, Secretary, Ministry of Heavy Industries - कहते है की "हम Industries की तरफ से आने वाली Feedback जो Taxation Rates पर है उसपे काम कर रहें है और हमारे पास पूरा Data है और देशों का साथ में ऊन लोगों का जो यहाँ बैठे है और उसमे कुछ Logic भी है।"
फिलहाल बात करे hybrids की तो वो अपनी ICE Engine Counterparts से करीब 30% महंगी है On-Road Pricing की अगर बात करे तो। इसपे सरकार बहुत जल्दी कोई TAX को कम करने का Decision ले सकती है।
Hybrid है आपके लिए बेहतर Alternative :-
देखिए अगर आपके अंदर EV Anxiety है और आप फिर भी ज्यादा Mileage चाहते है और Diesel गाड़ी नहीं लेना चाहते है, तो आप Hybrid Cars पर जा सकते है यह Bumper to Bumper Traffic में Motor पर चलने की वजह से आपको काफी अच्छी Fuel Efficiency दे सकती है। साथ में इसको आपको Charge करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी क्योंकि यह Brake Regeneration की वजह से अपने आप Charge होती है, आपको बस Petrol डलवाना है और Tension free चलना है।
ऐसी और News, Latest Car Launches, tips & tricks के लिए बने रहे Man And Motor पर।
Previous News | Next News |
गाड़ी खराब होने से बचानी है तो यह 6 चीजें जल भराव इलाकों में ना करें। | Maruti Suzuki ने Launch करी Grand Vitara - यह है Prices |