Home latest News & Reviews Maruti Suzuki ने Launch करी Grand Vitara - यह है Prices
LATEST NEWS & REVIEWS

Maruti Suzuki ने Launch करी Grand Vitara - यह है Prices

By Team ManAndMotor - 26-09-2022 04:42 PM

नमस्कार दोस्तों,

दोस्तों, आज नवरात्रि का पहला दिन है और Maruti Suzuki ने अपनी धमाकेदार गाड़ी को market में उतार दिया है। Maruti Suzuki की तरफ से आने वाली Grand Vitara जो Maruti के Premium Nexa Outlet से Sale होगी वो आ चुकी है साथ में Maruti ने उसके Prices भी सामने रख दिए है।

 

दोस्तों prices बताने से पहले हम आपको Grand Vitara के कुछ Segment First Features बताना चाहेंगे। 

 

AllGrip Select Modes

basically, यह AWD System है जो की first in segment feature है Maruti ने इसे अपनी Grand Vitara में Available कराया है, इससे गाड़ी को चारों wheels में power मिलेगी और different terrains के हिसाब से AWD System अलग-अलग wheels में अपने हिसाब से power distribute करेगा। हलाकी यह  Feature आपको सिर्फ manual में देखने को मिलेगा।

 

Intelligent Electric Hybrid

दोस्तों Toyota Hyryder के बाद यह अपने Segment की सबसे पहली गाड़ी है जो, एक Strong Hybrid System के साथ आती है, मतलब की यह गाड़ी Pure EV Mode मतलब battery पर भी चल सकती है इसके लिए इसमे एक EV Mode भी दिया गया है। दोस्तों इसके hybrid powertrain की बात करें तो इसमे Toyota से source किया गया 1.5 Litre का 3 Cylinder Atkinson Cycle Petrol Engine आता है जो 92 HP Produce करता है, साथ में इसमे Electric Motor भी लगाई गई है, जो करीब 79HP और 141 NM का Power & Torque  Produce करती है।

 

Pricing 

दोस्तों को अब बात करलेते है की इन सब features के Maruti आपसे आखिर कितने पैसे Charge करने वाली है।

Prices Ex-Showroom (New Delhi)

TRIMS MILD HYBRID M/T MILD HYBRID A/T MILD HYBRID M/T AWD STRONG HYBRID E-CVT
Sigma Rs 10.45 Lakhs - - -
Delta Rs 11. 90 Lakhs Rs 13.40 Lakhs - -
Zeta Rs 13.89 Lakhs Rs 15.39 Lakhs - -
Alpha Rs 15.39 Lakhs Rs 16.89 Lakhs Rs 16.89 Lakhs -
Zeta + - - - Rs 17.99 Lakhs
Alpha + - - - Rs 19.49 Lakhs

दोस्तों Maruti Suzuki Grand Vitara Start होरी है Rs 10.45 Lakhs Ex-Showroom Price से जो इसका base variant आता है Sigma. दोस्तों बात अगर competition की करें तो well, competition में फिलहाल ज्यादा गाड़ियां है नहीं Toyota की hyryder है जो Same यही Grand Vitara है बस फरक यह है की Grand Vitara Intelli-Hybrid आपको केवल Top Variants में उपलब्ध है Zeta Plus & Alpha Plus जिसकी वजह से इसकी Pricing Hyryder से ज्यादा निकल कर आई है। 

साथ में Grand Vitara में आपको Dual Tone का option भी मिलेगा। 

 

Fuel Efficiency % Technical Specifications

 

दोस्तों, जैसा की आप देख सकते है Maruti Suzuki, अपनी Grand Vitara की Strong Hybrid  की Fuel Efficiency 27.97 Kmpl की Claim कर रही है। देखना यह है की Actual के अंदर इसकी Average क्या निकाल कर आती है।

 

Our Opinion

देखिए दोस्तों, जैसा की हम सब जानते है अभी Grand Vitara के competition में केवल 1-2 गाड़ी है - Toyota Hyryder & Honda City H-EV, हमारा यह opinion है की अगर Maruti Grand Vitara को Strong hybrid में base variants में उपलब्ध करा देती तो यह गाड़ी ज्यादा Value for money बन सकती थी क्योंकि Toyota की तरफ से आने वाली Hyryder Strong Hybrid में इससे कम Price में उपलब्ध है।

 

Latest News, Car Launches, Tips & Tricks के लिए बने रहें Man And Motor पर।

Previous News Next News
Government Hybrid Vehicles पर कम कर सकती है Tax Rates आ रही है TATA Tiago EV इस हफ़्ते