Tata Tiago EV Launch this week
Hello दोस्तों,
दोस्तों, कुछ सालों में TATA ने अपना EV Portfolio काफ़ी Vast कर लिया है, और इसी के चलते अब Middle Class लोगों के लिए अब EV पहुँच में आ सकती है क्योंकि TATA Motors अब अपनी नयी और सबसे सस्ती EV को market में बहुत जल्द ही निकालने वाला है।
दोस्तों, TATA Tiago EV इस हफ़्ते में Unveil या फिर Launch हो सकती है।
यह है Highlights :-
1. TATA Tiago EV में आपको same Tigor EV वाला Battery Pack देखने को मिल सकता है।
2. Ziptron technology देखने को मिल सकती है, जो हमने पहले Nexon EV और tigor में देखी थी, यह Technology दावा करती है की आपको ज़्यादा Performance और Efficiency मिले।
3. Tata Tiago EV में DC Fast Charging भी देखने को मिल सकती है, जो हमने Tigor EV में देखी थी, जिसमें 80% Charge करीब एक घंटे में हो जाएगी।
4. आप इससे 300 Km की Range Single Charge पर Expect कर सकते हैं।
5. Connected car features इसमें Confirmed है TATA की तरफ़ से।
दोस्तों TATA Tiago EV में आपको 26 kWh का Lithium ion Battery Pack देखने को मिलेगा जो कि same Tigor EV में भी देखने को मिलता है।
ज़्यादा Details के लिए आप हमारा Detailed Article पढ़ सकते है इस Link पर जाके - https://manandmotor.com/news/-----tata-tiago-ev---specifications--features
बाकी की Details हम आपको 1 October को दे पाएँगे तब तक के लिए बने रहे Man And Motor पर।
Previous News | Next News |
Maruti Suzuki ने Launch करी Grand Vitara - यह है Prices | Citroen ने निकाला अपना नया Logo |