Citroen revealed new logo
Hello दोस्तों,
French Automaker Citroen जो की CK Birla Group के साथ मिलकर Joint Venture बनकर भारत में 2021 में आई थी, उसने अपना नया Refreshing & Exciting Logo बाहर निकाला है।
दोस्तों, Citroen की फिलहाल भारत में 2 गाड़िया उपलब्ध है Citroen C5 Aircross जो की एक Flagship SUV है, उसके अलावा Citroen C3 जो Budget Friendly car है।
Presence की बात करें तो भारत के लिए नई Car Manufacturer होने की वजह से इनकी गाड़ियां भारत की सड़कों पर कम दिखाई देती है।
और साथ में अब आने वाली Citroen की गाड़ियों पर आपको यही Logo दिखाई देगा। और दोस्तों यह Citroen का 10th Redesigned Logo है जब Company आई थी। साथ में यह Logo Company के पहले Logo से काफी मिलता जुलता है।
दोस्तों Citroen के logo के अंदर जो Double Chevron है वो André Citroen के 'Herringbone' Gear System को Signify करता है।
दोस्तों भारत में इनकी गाड़ियों की Pricing की अगर बात करे तो Citroen C5 Aircross जिसमे सिर्फ एक Variant आता है जिसका नाम है Shine, उसकी Pricing Ex-Showroom आती है Rs 36,67,0000 और अगर Citroen C3 की बात करें तो उसमे 6 Variants देखने को मिलते है जिनकी Pricing Ex-Showroom Rs 5,70,500 से लेके Rs 8,05,500 तक जाती है।
Citroen C5 Aircross में आपको 2 Litre Diesel Engine देखने को मिलता है जो 174BHP & 400NM का Torque Produce करता है।
Citroen C3 की बात करें तो उसमे आपको 1.2Litre का Petrol 3 Cylinder Naturally Aspirated & Turbo Charged Engine देखने को मिलता है, Naturally Aspirated Engine 80 BHP & 115 NM का Torque Produce करता है और Turbocharged Engine 109 BHP & 190NM का Torque Produce करता है।
Latest Automotive News, Car Launches and Tips & Tricks के लिए बने रहे Man And Motor पर।
Previous News | Next News |
आ रही है TATA Tiago EV इस हफ़्ते | यह है Tata Tiago EV की सारी Details |