नमस्कार दोस्तों,
Chinese Automaker BYD (Build Your Dreams) ने भारत में आज अपनी नई ev suv Atto 3 को unveil कर दिया है। साथ में Atto 3 की bookings भी खोल दी है, आप Atto 3 को 50,000 Rs देकर book कर सकते है।
बात अगर इसकी Pricing की करे तो फिलहाल Company ने इसकी prices unveil नहीं किए है लेकिन अगले महीने तक इसके prices सामने आजाएंगे और पहले 500 units की delivery January 2023 से शुरू हो जाएंगी।
दोस्तों BYD Atto 3 एक CKD Unit होगी मतलब की Completely Knockdown Unit जिसकी Assembly Chennai के पास Sriperumbudur में होगी।
इसके कुछ Key Features की अगर बात करें तो :
1. इसमे 7 Airbags देखने को मिलेंगे।
2. ADAS technology से उपलब्ध होगी।
3. दूसरे Appliances को charge करने की क्षमता होगी।
ATTO 3 की Exteriors की बात करें तो इसमे आपको led daytime running lights मिलेंगी साथ में 18 inch के five spoke dual tone alloys मिलेंगे।
अगर इसके dimensions की बात करें तो इसकी लंबाई करीब 4445 mm, 1615 mm Wide और 2270mm का wheelbase है। सीधी बात बताएँ तो यह Hyundai Kona से 275 mm लंबी और MG ZS EV से 132 mm लंबी है।
इसके Interiors की बात करें तो इसमे आपको Flamboyantly Styled Interiors मिलते है, साथ में 12.8 inch की Central Screen मिलती है। साथ में Features जैसे led lighting, Panaromic Sunroof, Powered Tailgate, Wireless Charger, 5 inch digital instrument cluster, Android Auto, Apple CarPlay, Synthetic Leather Upholstery और multi-coloured Ambient lighting भी मिल जाती है।
दोस्तों Atto 3 में 68.48- kWh का battery pack देखने को मिलता है जिसकी Claimed Range 521 km की बताई जारी है। और 0-80% करीब 50 minutes में charge होजाएगी। BYD वैसे अपने customers को 7kW का ac charger provide कराएगी और एक 3 kW का Portable Charging box भी Provide कराएगी।
Atto 3 में आने वाली motor 201 bhp और 310 nm का torque produce करेगी। साथ में इसमे regen braking भी देखने को मिलेगी।
अब देखना यह है की इसकी Actual Range और Pricing क्या निकाल कर आती है, उस हिसाब से इसकी sales भी Decide हॉएगी।
तब तक के लिए ऐसी ही और Latest Car Launches, News, Tips & Tricks के लिए बने रहे Man And Motor पर।
Previous News | Next News |
आने वाली है 2 CNG Cars Maruti & Toyota की तरफ से ! | Mercedes की EQS को मिली 300 से भी ज़्यादा bookings ! |