Home latest News & Reviews Mercedes की EQS को मिली 300 से भी ज़्यादा bookings !
LATEST NEWS & REVIEWS

Mercedes की EQS को मिली 300 से भी ज़्यादा bookings !

By Team ManAndMotor - 13-10-2022 01:33 PM

नमस्कार दोस्तों,

 

Mercedes Benz की तरफ़ से आने वाली Luxury EV Sedan EQS 580 4matic जो दो हफ़्ते पहले Launch हुई थी, उसकी अभी तक 300 से भी ज़्यादा bookings हो चुकी है। 

दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे की Mercedes Benz EQS India में ही locally assemble होएगी जिसकी वजह से इसकी Pricing S-Class से कम रहेगी। 

साथ में इसकी ख़ास बात यह है की इसकी आने बाली battery की range 857 Kms ARAI Certified बताई जारी है। 

साथ में EV benefit उठाते हुए यह गाड़ी अपनी Price में Luxury Cars में काफ़ी value for money बन जाती है।

charging की अगर बात करें तो 10-80% 31 minutes में होजाती है अगर Fast Charger से करें तो और power की अगर बात करे तो 523 BHP EQS produce करते है। 

बाकी देखने यह है की भारत में ही locally assembled होने वाली Mercedes Benz EQS 580 4matic कैसी Sales लेकर आती है। 

ऐसी News, Latest Car Launches और tips & tricks के लिए बने रहे Man And Motor पर। 

Previous News Next News
BYD ने भारत में Unveil करी Atto 3 EV - खोली bookings ! Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun को मिले 5 Stars!