Home latest News & Reviews Maruti ने Launch करी XL6 cng में !
LATEST NEWS & REVIEWS

Maruti ने Launch करी XL6 cng में !

By Team ManAndMotor - 01-11-2022 05:10 PM

नमस्कार दोस्तों,

Maruti Suzuki ने पहली बार अपने Nexa Channel के portfolio में कोई cng car को launch किया है, XL6 जो पहले सिर्फ Petrol में आती थी उसे अब cng में भी उतार दिया है जो अपने Only Petrol Engine से Rs 95,000 महंगी है।  

 

 

 

XL6 S-CNG का Ex-Showroom Price Maruti ने Rs 12.64 Lakh रखा है है जो Petrol Variant से Rs 95,000 महंगा है। साथ में यह सिर्फ एक ही Trim में देखने को मिलेगी जो की Zeta Trim है। 

 

जैसा की Ertiga cng में किया गया था वैसे ही XL6 में आपको 1.5 l का Petrol Engine देखने को मिलेगा जो cng mode में 88 bhp और 121.5 nm का torque produce करेगी और Petrol Mode में 101 bhp और 136 nm का Torque प्रदान करेगी। 

 

हलाकी cng में किसी भी तरह का Automatic Option नहीं मिलेगा सिर्फ 5 speed manual gearbox ही मिलेगा।

 

Average की बात करे तो cng में इसकी claimed Average 26.32 km/kg है।

 

क्योंकि यह गाड़ी XL6 एक Nexa Product है तो Maruti ने इसके Exterior में कुछ बदला नहीं है सिर्फ एक cng sticker देखने को मिलेगा। हलाकी Boot की अगर बात करे तो वो थोड़ा अब छोटा हो गया है क्योंकि उसमे अब 60 Litre का cng Tank आ गया है।

 

जैसा की हमने आपको बताया की XL6 S-CNG सिर्फ Zeta option में मिलेगी इसका मतलब इसमे सारे Zeta variant वाले Features मिलेंगे जैसे Cruise Control, Push Start button, Android Auto, Apple CarPlay हलाकी यह कुछ अच्छे Features miss करेगी जैसे Ventilated Seats, 360 Camera, Tyre Pressure Monitoring System Top Variant ना होने की वजह से। 

Previous News Next News
Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun को मिले 5 Stars! Toyota ने पहली बार tease करी Innova Hycross !