Home latest News & Reviews Toyota ने पहली बार tease करी Innova Hycross !
LATEST NEWS & REVIEWS

Toyota ने पहली बार tease करी Innova Hycross !

By Team ManAndMotor - 16-11-2022 12:15 PM

नमस्कार दोस्तों,

बहुत जल्द यानी 25 November को Toyota India अपनी नयी Innova Hycross को unveil करने वाला है। इसके चलते toyota ने Innova Hycross को tease किया है। 

 

जैसा की आप लोग देख सकते है Innova Hycross में अब New Panoramic Sunroof देखने को मिलेगी जिसके sides में AC Vents और Ambient Lighting लगाई गई है। और बहार की Headlamps को देखने से लगरा है कि इसमें Daytime Running Lights और Led Lights मिलेगी। 

दोस्तों नई Innova Hycross Innova Crysta के साथ ही बिकेगी थोड़ा premium pricing, features, और design के साथ। हालाकि यह सिर्फ़ petrol and Strong Hybrid Engine options में देखने को मिलेगी।

साथ में यह अब Monocoque Chassis के साथ देखने को मिलेगी, इससे Toyota को Innova की Handling, Ride Quality और body roll control करने में मदद मिलेगी। साथ में बहुत strong expectations रखी जारी है की यह Front Wheel Drive system के साथ आएगी, इससे इसे बेहतर Fuel Efficiency भी मिलेगी।

दावा यह किया जारा है कि नई Innova Hycross का design Toyota की बहार आने वाली Corolla Cross से Inspired होगा और इसके bonnet में creases देखने को मिलेंगे जिससे इससे एक SUVish appeal मिलेगी। 

साथ ही साथ इसमें hexagonal grille मिलेगी जो इसकी road presence को बेहतर बनाएगी।

साथ में इसमें features जैसे All Leather Comfortable Seats, Framless Auto Dimming Mirrors, Ambient Lighting जैसे features मिलने की आशा लगाई जारी है, लेकिन exactly क्या features और क्या engine specs रहेंगे वो 25 November को ही पता चलेगा। 

 

ऐसी news, latest car launches और Tips and Tricks के लिए बने रहे Man And Motor पर। 

Previous News Next News
Maruti ने Launch करी XL6 cng में ! Volkswagen Tiguan के Interior में हुए यह बदलाव !